Tuesday, 2 October 2012

गर्म होते महासागर में सिकुड़ती जाएंगी मछलियां:- गर्म होते जा रहे महासागरों और पर्यावरण परिवर्तन का एक और पहलू सामने आया है। मौजूदा हालात से मछलियों के आकार के सिकुड़ने की आशंका है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस दुष्प्रभाव से आने वाले पचास सालों में मछलियों के वजन में 14 से 20 फीसद तक की कमी आ जाएगी। कनाडा के वैज्ञानिकों ने महासागरों में पाई जाने वाली मछली की 600 प्रजातियों के कंप्यूटर मॉडल के अध्ययन के बाद ये निष्कर्ष सामने आया है। ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी (यूबीसी) के शोध में पहली बार ये बात साबित की गई है कि पर्यावरण परिवर्तन और महासागरों के बढ़ते तापमान के चलते पूरी दुनिया में मछलियों के आकार में भारी कमी आएगी।

No comments:

Post a Comment